Priyanka Chopra की Cousin Meera Chopra का खुलासा, 'Baby Girl की Super Mom बनेगी' | Boldsky

2022-01-22 1,227

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जबसे मां बनी हैं उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ. नन्हे मेहमान के आगमन से निक और प्रियंका के परिवारवाले काफी खुश हैं. प्रियंका के मां बनने की खबर पर उनकी कजिन मीरा चोपड़ा ने रिएक्ट किया है. मीरा ने कहा कि प्रियंका हमेशा से बच्चे चाहती थीं. मीडिया से बातचीत में मीरा चोपड़ा ने कहा- प्रियंका हमेशा से बहुत सारे बच्चे चाहती थी. मैं प्रियंका की जिंदगी के नए चैप्टर को लेकर काफी खुश हूं. वो अपनी बेटी की सुपर मॉम बनने वाली हैं. प्रियंका ने अपनी जिंदगी के हर हिस्से में बेहतरीन किया है. मां बनना उनके पावरफुल व्यक्तित्व का एक्सटेंशन है. हम सभी को प्रियंका पर काफी गर्व है.प्रियंका के बच्चे के जेंडर पर जो अभी तक सस्पेंस बना हुआ था. इसे उनकी कजिन मीरा चोपड़ा ने खत्म कर दिया है. जैसा कि ऊपर अपने बयान में मीरा ने कहा कि प्रियंका चोपड़ा की बेटी हुई है. इससे साफ है एक्ट्रेस के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. जो यकीनन ही अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत होगी. खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा की बेटी ने 15 जनवरी को जन्म लिया है. ये प्री-मैच्योर बेबी है जो डिलीवरी डेट से 12 हफ्ते पहले दुनिया में आई है. अभी प्रियंका की बेटी अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में है. प्रियंका चोपड़ा को घर पर अपनी बेटी के स्वागत का इंतजार करना होगा. हेल्दी नहीं होने तक प्रियंका अपनी बेटी को घर लेकर नहीं जा सकती हैं.

Desi girl Priyanka Chopra has been thronging to congratulate her ever since she became a mother. Nick and Priyanka's family are very happy with the arrival of the little guest. On the news of Priyanka becoming a mother, her cousin Meera Chopra has reacted. Meera said that Priyanka always wanted children. In a conversation with India Today, Meera Chopra said – Priyanka always wanted many children. I am very happy about the new chapter of Priyanka's life. She is about to become the super mom of her daughter. Priyanka has done excellent in every part of her life. Becoming a mother is an extension of her powerful personality. We all are very proud of Priyanka. On the gender of Priyanka's child, which had remained suspense till now. It has been finished by his cousin Meera Chopra. As in her statement above, Meera said that Priyanka Chopra has a daughter. It is clear from this that a little angel has taken birth in the house of the actress. Who will surely be very beautiful like her mother.

#PriyankaChopraCousinRevealsBabyGender

Videos similaires